राजस्थान

टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से इस पार्टी की हुई करारी हार, जानिए कौन हारा कौन जीता!

By khan iqbal

May 23, 2019

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे भी सामने आ रहे हैं शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन NDA को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है वहीं राजस्थान में सभी सीटों पर BJP आगे है!

टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुखबीर सिंह जोनपुरिया ने जीत दर्ज की है!

सुखबीर सिंह जैनपुरिया यहाँ से दूसरी बार सांसद बने हैं  कांग्रेस की तरफ़ से नमोनारायण मीणा चुनाव लड़ रहे थे जिन्हें लगभग 1 लाख मतों से हार झेलनी पड़ी है!

टोंक सवाईमाधोपुर सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि टोंक विधानसभा से उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट विधायक हैं !

तथा कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा के भाई हरीश मीणा देवली उनियारा से विधायक हैं!

टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट पर 8 पर सात विधायक कांग्रेस के हैं फिर भी कांग्रेस का हार जाना किसी बुरी ख़बर से कम नहीं है!