राष्ट्रीय

दिल्ली आप विधायक ने की तबरेज़ की विधवा को 5 लाख और सरकारी नौकरी की घोषणा

By khan iqbal

June 27, 2019

तबरेज़ अंसारी की बेवा दिल्ली सरकार की तरफ से 5 लाख रूपये और सरकारी नौकरी की घोषणा!!

दिल्ली में ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने तबरेज़ अंसारी के परिवार की बडी आर्थिक मदद करने की घोषणा की है।

विधायक अमानतउल्लाह दिल्ली वक्फ़ बोर्ड के चैयरमैन भी है। उन्होंने वक़्फ़ बोर्ड की तरफ़ से मरहूम तबरेज़ की बेवा को जल्द ही पॉंच लाख का चेक और दिल्ली वक्फ़ बोर्ड की तरफ़ से सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।

तबरेज़ अंसारी की कुछ दिन पहले झारखंड में भीड़ ने चोरी के इल्ज़ाम में पीट पीट कर हत्या कर दी थी।

उसके बाद रॉंची समेत देश भर के तमाम नागरिक समाज और सामाजिक, राजनैतिक संगठनों ने पूरे देश में इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

सामाजिक संगठन सरकार से मोब्लिंचिंग के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।