राष्ट्रीय

छात्र संगठन एसआईओ ने उठाई एएमयू के छात्र शरजील उस्मानी को रिहा करने की मांग!

By admin

July 09, 2020

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से 5 अज्ञात लोगों ने जो अपने आप को क्राइम ब्रांच यूपी से बता रहे थे शरजील उस्मानी को अवैध रूप से बिना किसी वारंट और परिवार को सूचित किए बिना गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी का कोई कारण परिवार को नहीं बताया गया है। उनका लैपटॉप, मोबाइल और किताबें भी जब्त की गई हैं। ये गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट और सीआरपीसी की धाराओं का उल्लंघन करती है।

शरजील उस्मानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ( एएमयू ) में सीएए-एनआरसी के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में सक्रिय भागीदार थे। वह सरकार के मुखर आलोचक भी थे और हाल ही में सोशल मीडिया पर भाजपा समर्थक ट्रोल्स का निशाना भी बने थे।

छात्र संगठन एसआईओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष लबीद शफी ने कहा कि “पुलिस द्वारा एक बहादुर युवा आवाज़ को चुप कराने का यह एक और बेशर्म प्रयास है,शरजील असंवैधानिक और भेदभावपूर्ण सीएए-एनआरसी के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं। हम मजबूती से शरजील के साथ खड़े हैं और उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हैं।”