राजस्थान

लॉक डाउन में ह्यूमैनिटी सोसाइटी बनी जरूरतमंदों की हमदर्द, पेश की इंसानियत की मिसाल !

By admin

May 23, 2020

लॉक डाउन में राजस्थान में बारां जिले की ह्यूमैनिटी सोसाइटी छीपाबड़ौद ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। सोसाइटी का ध्येय वाक्य है

“एक कदम अच्छाई की ओर”

जहाँ पूरी दुनिया मे कोरोना वायरस फैल रहा है और पूरे भारत मे लॉकडाउन लगा हुआ था, जरूरतमंद लोग भूखे मरने को मजबूर थे उस समय जरूरतमंदों की हमदर्द बनी ह्यूमैनिटी सोसाइटी छीपाबडौद जिसका कस्बे के हर एक व्यक्ति की जबान पर नाम है लोग तारीफ का पुल बांधे हुए है।

सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर ने बताया कि सोसाइटी के सभी सदस्यों ने तन, मन, धन से जरूरतमंद लोगों की सेवा की है। हमें इस कार्य को करने में काफी सुकून मिलता है, सोसाइटी के सदस्यों द्वारा आधी – आधी रात को भी कॉल आने पर लोगो को खाना उपलब्ध कराया गया है, बहुत से लोगो के द्वारा आर्थिक सहयोग भी सोसाइटी को मिला है जिसका हम तहेदिल से शुक्रिया अदा करते है ।

1. जरूरतमंद लोगों को खाना बांटा

लॉक डाउन में सोसाइटी द्वारा कस्बे में जरूरतमंद लोगों को सुबह-शाम 790 खाने के पैकेट बांटे गए। रोजाना बिना किसी भेदभाव के लोगो में पका पकाया खाना बांटा गया। जरूरतमंद लोगों ने सोसाइटी से सम्पर्क करके भी खाने के पैकेट लिए है। कस्बे से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों के खाने की व्यवस्था भी सोसाइटी द्वारा की गई। सोसाइटी द्वारा ये कार्य 26 दिन तक लगातार किया गया।

2. जरूरतमंद लोगों को वितरण किए मास्क

सोसाइटी के द्वारा कस्बे के जरूरतमंद लोगों और पैदल अपने घरों को जाने वाले मजदूरों को मास्क बांटे गए। सोसाइटी के सदस्यों ने खुद अपने घर में बनाकर और कुछ दर्जी से बनवा कर करीब 900 से 1000 मास्क का वितरण किया। सोसाइटी के सदस्यों द्वारा कॉल आने पर आस पास के गांवों में जाकर भी मास्क उपलब्ध कराए गए।

3.सेनेटाइजेशन मशीन बनाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेंट की

सोसाइटी के सदस्यों द्वारा सेनेटाइजेशन मशीन बना कर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आम लोगों, डॉक्टर और अन्य चिकित्सा कर्मियो की सुरक्षा के लिए भेंट की गई। जिस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति सेनेटाइज हो जाए और कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस मशीन को सोसाइटी के सदस्य ने अपने हाथों से बनाया है।

4. बांटे राशन के किट

सोसाइटी द्वारा लॉकडाउन के 26 दिन बाद जब खाने के पैकेट बन्द किये गए तो फिर जरूरतमंद लोगों को हर सप्ताह राशन किट वितरण किए गए है।

सोसाइटी के सदस्यों ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के घर पर जाकर उनकी स्तिथि देखी जब सदस्य को लगा कि  स्तिथि ठीक नही है तो सोसाइटी ने राशन किट उपलब्ध कराया।

5.रमजान में जरूरतमंद मुस्लिमो को बांटे इफ्तार किट

सोसाइटी द्वारा रमजान के महीने में जरूरतमंद ग़रीब परिवारों को इफ्तारी किट वितरण किए गए ।

6.सोसाइटी अभी भी है तत्पर

सोसाइटी के किसी भी सदस्य को जरूरतमंद का पता लगने या किसी के कॉल आने पर अभी भी सोसाइटी द्वारा जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जा रही है।

– नोशीन अली