सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने ऐलान किया है कि वो राजस्थान में उर्दू की अनदेखी करने के विरोध में दांडी यात्रा निकालने वाले शमशेर खां से ख़ुद जाकर मिलेंगे. दानिश अबरार का यह भी कहना है कि सरकार उर्दू भाषा स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर भेदभाव कर रही है.
दानिश अबरार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि,
ऊर्दू भाषा स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर भेदभाव करना उचित नही है, सम्पूर्ण राजस्थान के अल्पसंख्यको की भावनाओ को ठेस पहुंची है. भाई शमसेर खा पुत्र भालू खा(पूर्व विधायक)द्वारा 1000 किलोमीटर की दांङी यात्रा की जा रही है. में स्वयं शमसेर भालू खा के समर्थन मे कल दिनांक 16 नवम्बर को राजसमंद जिले मे जा कर वार्ता करूंगा.