राजनीति

प्रभारी अजय माकन व सचिन पायलट की दिल्ली में मुलाकात से राजनीति गरमाई !

By khan iqbal

July 28, 2021

कांग्रेस हाईकमान द्वारा पंजाब में अपनी अहमियत साबित करने के बाद अब राजस्थान में एक साल से गहलोत व पायलट के मध्य चल रहे टकराव को खत्म करने के लिये अब फिर हाईकमान अपनी अथोरिटी साबित करने चला है!

हाईकमान के रुख को भांपकर मुख्यमंत्री गहलोत मामूली नरम जरुर पड़े हैं. लेकिन गहलोत सचिन पायलट के राजस्थान मे दखल रखने को अभी तक तैयार नहीं हुये हैं.

दो दिन पहले कांग्रेस के संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल व अजय माकन राजस्थान का मसला सुलझाने जयपुर आये थे।

जयपुर में मुख्यमंत्री से लम्बी मंत्रणा करके हाईकमान की मंशा बताकर गये एवं साथ में गहलोत के सुझाव व सुलह का मसोदा भी लेकर गये। जयपुर से दिल्ली जाकर दोनो नेताओं ने हाईकमान को हकीकत से अवगत करवाया दिया।

आज शाम को दिल्ली से जयपुर रवाना होने से पहले माकन की दिल्ली मे पायलट से अकेले में एक घंटे की मुलाकात ने राजस्थान मे हलचल पैदा कर दी है। बुधवार व गूरुवार को विधायकों व नेताओं से दो दिन माकन का मिलने का प्रोग्राम विधिवत जारी हो चुका है।

माकन दो दिन जयपुर रहकर विधायकों से फीडबैक लेकर जिला व ब्लॉक अध्यक्षों के नाम पर आम सहमति बनाने की कोशिश करके।

लेकिन पर्दे के पीछे मंत्रीमंडल बदलाव व विस्तार पर चल रहे घटनाक्रमों पर जमकर राजनीतिक गोटियाँ सेट करने की बात है।

जबकि मुख्यमंत्री गहलोत अब भी जैसे-तैसे करके मंत्रीमंडल विस्तार व बदलाव को वर्तमान समय मे टालने की भरपूर कोशिश मे बताते है।

-Ashfaq kayamkhani