राष्ट्रीय

आज तक चैनल के मशहूर ऐंकर रोहित सरदाना की कोरोना के कारण मौत !

By admin

April 30, 2021

TV चैनल आज तक के एंकर और पत्रकार रोहित सरदाना की मृत्यु हो गई है रोहित सरदाना को कुछ दिन पहले पूर्णा संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था

 

 

ज़ी न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी ने  सरदाना की मृत्यु का ख़बर देते हुए लिखा कि “ अब से थोड़ी देर पहले @capt_ivane का फ़ोन आया उसने जो कहा उसे सुनकर मेरे हाथ कांपने लगे हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी यह वायरस हमारे कितने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा यह कल्पना नहीं की थी इसके लिए मैं तैयार नहीं था ये भगवान की नाइंसाफी है. om shanti