राष्ट्रीय

RBI गवर्नर ऊर्जित पटेल ने दिया इस्तीफ़ा,लम्बे समय से चल रही थीं क़वायद

By khan iqbal

December 10, 2018

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है। रिजर्व बैंक और सरकार के बीच पिछले कुछ समय से तनानती चल रही थी। सरकार के सेक्शन 7 के उपयोग करने को लेकर ये तनातनी चल रही थी। उर्जित पटेल के इस्तीफे की बात पहले भी सामने आई थी तब सरकार ने बयान जारी कर कहा कि रिजर्व बैंक स्वायत्तता रिजर्व बैंक के एक्ट के तहत जरूरी है। उर्जित पटेल ने कहा है कि उन्होने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है। उर्जित पटेल ने अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि हाल ही में केन्द्रीय बैंक गवर्नर और केन्द्र सरकार में स्वायत्तता को लेकर विवाद खड़ा हुआ था. हालांकि इस विवाद के बाद केन्द्र सरकार में बयान दिया था कि उसके और केन्द्र सरकार के बीच स्वायत्तता को लेकर कोई विवाद नहीं हैं. वहीं खबरों के मुताबिक केन्द्र सरकार और आरबीआई के विवाद के बीच केन्द्र सरकार द्वारा आरबीआई के खजाने में पड़े सिक्योरिटी डिपॉजिट को लेकर था. रिपोर्ट के मुताबिक केन्द्र सरकार केन्द्रीय रिजर्व से अधिक अंश की मांग कर रहा था.