राजनीति

रवीश कुमार को राजस्थान की इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़वाने की मांग!

By khan iqbal

February 01, 2019

सम्मानीय राहुल गांधी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी, दिल्ली। आदाब। माननीय-सम्मानीय राहुल गांधी जी। आपसे अनुरोध है कि आज के समय मे भारत के कुछ सच्चे व हकपरस्त लोगो का संसद मे होना आवश्यक होता जा रहा है।जिनमे पत्रकार रवीस कुमार का एक नाम प्रमुखता से भारत की जनता की जबान पर है। बेहतर हो कि आप रवीस कुमार को कांग्रेस पार्टी के नीसान पर राजस्थान की चूरु या टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर उम्मीदवार बनाकर मैदान मे उतार कर चुनाव लड़वाये। इस बाबत आपको रवीस कुमार से बात करके उनकी सहमति लेनी चाहिए। आपका अशफाक कायमखानी सीकर-राजस्थान। मोबाइल-9414313052 प्रतिलिपि-अशोक गहलोत। मुख्यमंत्री-राजस्थान।