तस्वीरस्थान

पत्रकार रवीश कुमार ने क्यूँ शेयर किया सवाईमाधोपुर की प्रियंका मीणा का यह फ़ोटो!

By khan iqbal

February 04, 2020

 

NDTV के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने आज सुबह अपने फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर की पोस्ट में उन्होंने राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी पिंटू मीणा के एक फ़ोटो को शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि

रंग का अपने ही रंग में घुल जाना। पिन्टू मीणा पहाड़ी जी की इस शानदार तस्वीर को किसी कवर पर होना चाहिए। प्रियंका मीणा की पीली लुगड़ी पर ये चिड़िया आकर बैठ गई। इसे हिन्दी में महालत कहते हैं और मराठी में टकाचोर है। इसका नाम दिलचोर होना चाहिए। जो इनके संग रहता है वही इनके रंग का होता है।

शहरी लोग होते तो आऊ आऊच या वाऊ बोलने में लग जाते और चिड़िया फुर्र हो जाती है। यह तस्वीर सवाई माधोपुर के टाइगर सेंचुरी में ली गई है। पिन्टू मीणा पहाड़ी राजस्थान कृषि विभाग में क्लर्क हैं। चाहते हैं कि उनकी ये तस्वीर फोटोग्राफरों की दुनिया में शुमार हो जाए। तो प्लीज़ आप वहां तक पहुंचा दें। कोई वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर है तो पिन्टू जी की मदद करें। प्रियंका मीणा वानिकी में बीएससी की छात्रा हैं।

इस तस्वीर का बग़ैर क्रेडिट कभी इस्तमाल न करें।”

 

उसके बाद उन्होंने यह फ़ोटो भी लगाया-

PHOTO CREDIT – Priyanka Meena/Pintu Meena/Ravish kumar