राजस्थान

राठौड़ में ब्राह्मणों जैसा विवेक, क्षत्रियों जैसा शौर्य,वैश्यों जैसा प्रबंधन है-रामदेव

By khan iqbal

April 17, 2019

राजस्थान में दो चरणों में लोक सभा चुनाव सम्पन्न होंगे पहला चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा तथा दूसरे चरण का चुनाव छह मई को होगा.

कल जयपुर ग्रामीण से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और वर्तमान सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने नामांकन दाख़िल किया तो उनके नामांकन में व्यापारी और योग एक्सपर्ट बाबा रामदेव ने भी शिरकत की.

इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए रामदेव ने कहा कि मैं पहली बार किसी के नामांकन में शामिल हुआ हूँ !

रामदेव बोले कि राठौड़ ने सेना में देश सेवा की फिर ओलंपिक पदक जीता अब राजनीति में आने के बाद भी देश सेवा कर रहे हैं.

रामदेव ने तो कलेक्ट्रेट में योगा भी करवा दिया.

बाबा रामदेव ने कहा कि राठौड़ में ब्राह्मणों जैसा विवेक क्षत्रिय जैसा शौय् है वैश्य जैसा प्रबंधन है राज्यवर्धन 36 कौम के नेता हैं उन्हें इस बार भी जिता कर भेजना है!

राठौड़ ने सेना खेल और अब राजनीति के ज़रिए देश सेवा की चन्द्रवंशी सूर्यवंशी यदुवंशी और सभी भारतवंशी मिलकर जाती से ऊपर उठकर राज्यवर्धन को जिताएं.

हालाँकि रामदेव को राज्यवर्धन सिंह राठौड़ में दलितों की ताक़त नज़र नहीं आयी!

दरअसल नहीं जातिवादी कुत्सित मानसिकता है जिससे आज की भारतीय समाज लड़ रहा है!

मनुस्मृति से लेकर तमाम तरह के धार्मिक ग्रंथों में दलितों को जानवर से भी बदतर बताया गया है!

यही वह जातिवाद है जिसे लेकर अंबेडकर ने ब्राह्मणवाद से लोहा लिया था!