राजस्थान

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने ओम थानवी पर लगाए गंभीर आरोप, बताया कांग्रेस प्रवक्ता

By admin

July 06, 2021

भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति ओम थानवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा है कि,

“कांग्रेस के प्रवक्ता की भूमिका में तत्पर रहने वाले पत्रकार से शिक्षाविद् बने हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति के निवास की साज-सज्जा के लिए 20 लाख रुपये खजाने से खर्च होना कोई आश्चर्य नहीं ?”

 

राठौड़ ने आगे लिखा है कि, क्योंकि प्रतिदिन पानी पी पीकर प्रधानमंत्री जी पर कटाक्ष भरी टिप्पणी करने वाले कुलपति जी पर इतनी सरकारी मेहरबानी तो बनती ही है।

वहीं इन आरोपों पर ओम थानवी ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए ट्वीट कर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि,

“जब से दिल्ली छोड़ 32 साल बाद जयपुर लौटा और विवि स्थापित करने का ज़िम्मा सम्भाला, 20 लाख में से एक धेला नहीं व्यय किया है। यहाँ आया तब से बेटे के ढाई कमरे वाले अपार्टमेंट में ही रह रहा हूँ। सारी साजसज्जा घर की है और पुरानी है”।

 

थानवी आगे लिखते हैं कि, यों तो विवि के एक्ट में लिखा है कि कुलपति को सुसज्जित आवास उपलब्ध करवाने की ज़िम्मेदारी विश्वविद्यालय की होगी। उसके अनुसार वित्त समिति ने प्रावधान भी रख छोड़ा है। जब किसी नए घर में जाऊँगा और विवि उस पर जो कुछ ख़र्च करेगा, वह आपको ख़ुद बता दूँगा। आपका नम्बर मेरे पास है।