जयपुर -छात्र संगठन एसएफआई के विश्वविद्यालय इकाई संयोजक कपिल राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि छात्र संगठन एसएफआई के राज्य व्यापी आह्वान के तहत आज राजस्थान विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के छात्र नेता व संगठन के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक कस्वाँ के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध सभा करके कुलपति सचिवालय तक नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में प्रदर्शन कर कुलपति को ज्ञापन सौंपा ।
विरोध सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता अशोक कस्वाँ ने कहा की सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन कोरोना जैसी महामारी में भी अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ रहे हैं पिछले दिनों राजस्थान विश्वविद्यालय ने अनेक संकायों में व कॉलेजों में फीस वृद्धि का फैसला लिया है साथ ही इस सत्र में प्रवेश परीक्षा नहीं होने के बावजूद भी प्रवेश के लिए आवेदन कर रहे विद्यार्थियों से भी फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है छात्र संगठन एस एफ आई विश्वविद्यालय प्रशासन की दादागिरी हठधर्मिता कतई बर्दाश्त नहीं करता है।
दूसरी तरफ सरकार फीस नहीं बढ़ाने की बात कर रही है वहीं उनके नाक नीचे जयपुर में राजस्थान के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में प्रशासन अपनी मनमर्जी के तरीके से फीस बढ़ाने का काम कर रहा है। किंतु सरकार उस पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है ।
छात्र संगठन एसएफआई अपनी परंपरागत मांग 12वीं कक्षा पास कर के आया प्रत्येक विद्यार्थी को उच्च शिक्षा में एडमिशन दिलवाने के लिए कटिबद्ध है और विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करता है कि प्रथम वर्ष के लिए सभी संगठक कॉलेजों में सीट व सेक्शन बढ़ाए जाए ।
एसएफआई इस बात के लिए भी विरोध करता है कि राज्य की कांग्रेस सरकार एक तरफ तो जेईई व नीट की परीक्षा का विरोध कर रही है वहीं दूसरी तरफ 669000 विद्यार्थियों की प्री डीएलएड की परीक्षा आयोजित करके जान को जोखिम में डालने का काम किया है । इस दौहरे चरित्र को विद्यार्थी अच्छी तरीके से समझते हैं । सरकार के इस गलत फैसले का विद्यार्थी समुदाय विरोध करता है। सरकार के इस दौहरे चरित्र को प्रत्येक विद्यार्थी तक छात्र संघ पहुंचाने का काम करेगा ।
विरोध सभा के बाद मुख्य द्वार से रैली के रूप में विद्यार्थी कुलपति सचिवालय पहुँचे। वहां पर नारेबाजी की तथा पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल कुलपति महोदय से मिलकर के ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में प्रमुख मांग पास किया तो प्रवेश दो , विश्वविद्यालय की सभी संगठक कॉलेजों में सीट व सेक्शन बढ़ाए जाएं , लॉ कॉलेज के द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों की बढ़ाई गई फीस वापस लें , इस सत्र की शैक्षणिक फीस माफ की जाए, कोरोना काल छात्रावासों की फीस माफ की जाए ,प्रवेश आवेदन फॉर्म निशुल्क भरे जाएं यह विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने अपना मांग पत्र प्रस्तुत किया।
साथ ही कुलपति महोदय को प्रधानमंत्री के नाम जेईई व नीट की परीक्षा रद्द करने को लेकर भी ज्ञापन सौंपा । प्रदर्शन के दौरान संगठन के राजेंद्र चौधरी,कैलाश कुड़ी,सागर मीणा, सुमित, मुरलीधर ढाका, कैलाश दादरवाल ,मुकेश,संदीप चौधरी, दिनेश ,अमित सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।