जयपुर । राजस्थान मुस्लिम फोरम के महासचिव मोहम्मद नाज़िमुद्दीन ने राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, आदर्श नगर विधायक एवं कांग्रेस मुख्य सचेतक रफीक खान के खिलाफ बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे राजस्थान विधानसभा के इतिहास की सबसे घटिया और शर्मनाक टिप्पणी करार दिया।
मोहम्मद नाज़िमुद्दीन ने कहा कि जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट से दूसरी बार निर्वाचित विधायक रफीक खान को सदन में “पाकिस्तानी” कहना न केवल आदर्श नगर की जनता का अपमान है, बल्कि भारतीय संविधान की मूल भावना पर भी सीधा प्रहार है। एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के खिलाफ इस तरह की अमर्यादित भाषा का उपयोग अस्वीकार्य है और इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है।
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से मांग की है कि बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि इस तरह की ओछी बयानबाजी करने से पहले सौ बार सोचे। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी जवाब मांगा कि क्या उनकी सरकार इस तरह की भाषा और मानसिकता को स्वीकार करती है?
राजस्थान मुस्लिम फोरम ने इस घटना को लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक गरिमा पर हमला बताते हुए कहा कि राजनीति में बयानबाजी का स्तर लगातार गिरता जा रहा है जो लोकतंत्र की मर्यादा के विपरीत है।
राजस्थान मुस्लिम फोरम ने कहा कि विपक्ष का कर्तव्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाना होता है, लेकिन अगर सत्तारूढ़ दल के विधायक सवाल उठाने वालों का इस तरह अपमान करेंगे, तो यह लोकतंत्र की गरिमा के लिए घातक साबित होगा।
राजस्थान मुस्लिम फोरम ने मांग की है कि विधानसभा अध्यक्ष व मुख्यमंत्री इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। लोकतंत्र की गरिमा और संविधान की रक्षा के लिए ऐसी असहनीय और निंदनीय टिप्पणियों पर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।