जयपुर : प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी के चलते राज्य सरकार ने रात्रि कालीन कर्फ्यू का दायरा बढ़ा दिया है.
इस संदर्भ में सरकार द्वारा जारी नई गाइड लाइन के अनुसार अब आठ की बजाय तैरह जिलों में रात्रि कालीन कर्फ्यू रहेगा.
इनमे सीकर, नागौर सहित जयपुर, कोटा जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, टोंक, भीलवाड़ा, पाली और गंगानगर जिले शामिल हैं. इसी तरह आगामी 31 दिसम्बर तक स्कूल बंद रहेंगे और सिनेमाहाल, थियेटर व मनोरंजन पार्क आदि नही खुलेंगे.