राजस्थान

प्रदेश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं पर फ़तेहपुर शेखावाटी में युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

By Raheem Khan

August 16, 2021

राजस्थान के फ़तेहपुर शेखावाटी में युवाओं ने सड़क पर आकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदेश में हो रही बार बार बलात्कार जैसी जघन्य घटनाओं के विरोध में आज फ़तेहपुर शेखावाटी का युवा सड़क पर उतर आया। बलात्कारीयों को फाँसी दो अशोक गहलोत मुर्दाबाद नरेन्द्र मोदी मुर्दाबाद के नारों से आसमान गूंजने लगा। फ़तेहपुर के रोडवेज़ बस स्टेंड से उपखण्ड मुख्यालय तक रैली के रूप में सर्व समाज के लोग सड़क पर थे।

रैली का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता तैयब महराब खान ने बताया कि देश में आए दिन छोटी छोटी उम्र की मासूम बच्चियों का बलात्कार हो रहा हैं, पिछले कुछ दिनो के आँकड़े उठाए तो राजस्थान में भी कई घटना ऐसी हुई हैं। अभी चार दिन पहले मुख्यमंत्री की नाक के नीचे जयपुर से केवल चालीस पच्चास किलोमीटर की दूरी पर नरेना में एक चार साल की मासूम बच्ची का बलात्कार कर हत्या कर दी गई। उसमें एक व्यक्ति को गिरफ़्तार भी किया गया है। उस व्यक्ति का विडियो काफ़ी वाइरल हो रहा है जिसमें वह पुलिसकर्मीयों के सामने बैैैठ कर  हंस रहा है इससे स्पष्ट होता है कि अपराधियों में ऐसे संगीन अपराध करने के बाद भी कोई डर नही इसका एक मात्र कारण है क़ानून में लचिलापन ।

उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे संगीन और जघन्य अपराध पर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फाँसी जैसा प्रावधान लेकर आए तो अपराधीयों में कहीं कोई डर बैठेगा और बलात्कार जैसे अपराध में रुकावट आएगी। आज हर माँ बाप और भाई डरे और सहमे से हैं अपनी घर की बहन बेटियों को लेकर। सरकार को इस माहौल को सुधारना चाहिए प्रदेश की जनता का खोया हुआ विश्वास फिर से मज़बूत किया जाना चाहिए।

रसूलपुर के सलावत खान व ज़ाकिर खान के द्वारा रैली के लिए आह्वान किया गया था जिसमें प्रदीप, इरशाद, सब्बिर हेतमसर, सब्बिर रसूलपुर, आरिफ़ खान, सत्तार बहलिम, मोहसिंन दाड़ुंदा. सफ़िक खान, फ़तेहपुर विकास संस्थान अध्यक्ष सज़्ज़ाद खान, बिलाल, वसीम, इरशाद, अख़्तर वार्ड 44 , सुभाष गोदारा, संदीप, बाबूलाल, आदि ने उपखण्ड मुख्यालय पर राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री आदि के नाम से प्रतिलिपि के साथ उपखण्ड अधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार इमरान पठान को ज्ञापन सौंपा।