देशभर में कोराना के कहर को मद्देनजर केंद्र सरकार की तरफ से 21 दिनों का कर्फ्यू (लॉकडाउन) चल रहा है, इसी बीच देश के तमाम हिस्सों से हज़ारों-लाखों की तादाद में दिहाड़ी और प्रवासी मजदूरों के पलायन और भूखे रहने की खबरें सामने आ रही है।
राजस्थान के तमाम जिलों के मजदूर जो दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे शहरों में काम करते हैं वो अब सड़कों के रास्ते सैकड़ों किलोमीटर दूरी तय कर पैदल अपने घरों की ओर निकल गए हैं और पिछले 3 दिनों से लगातार चल रहे हैं, कई सामाजिक संगठनों की लगातार राज्य सरकार से वार्ता चल रही है।
ऐसे में राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने अन्य राज्यों की सरकारों से प्रदेश के मजदूरों और कामगार लोगों की हर संभव मदद करने के लिए एक पत्र लिखा है।
इसकी जानकारी पायलट ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक 3 ट्वीट करके दी।
पायलट ने लिखा कि,
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्य सरकारों को उनके प्रदेशों में निवासरत तथा रोजगार एवं व्यवसाय हेतु गए हुए प्रदेशवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रखने हेतु पत्र लिखा गया है।
आगे पायलट लिखते हैं कि, देशव्यापी लॉकडाउन व कर्फ्यू जैसी स्थितियों के कारण हमारे प्रदेश के अनेक लोग, जो आपके राज्य मे है, वापस अपने घर नहीं आ पा रहे है। ऐसी स्थिति मे आपसे अनुरोध है कि उन लोगों की खाने-पीने, रहने व सुरक्षा जैसी मूलभूत आवश्यकताओ का ध्यान रखा जाए ताकि संकट की इस घड़ी मे उन्हें असुविधा न हो।
वहीं राजस्थान में चलाए जा रहे 24 घण्टे के नियंत्रण कक्ष के बारे में जानकारी दी। कंट्रोल रूम – हेल्पलाइन नंबर 0141-2225624, 0141-2225000