मुस्लिम प्रोग्रेसिव फ़ोरम राजस्थान के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन को उर्दू एवं पैराटीचर्स की मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
अजय माकन एक दिन के दौरे पर राजस्थान आए हुए थे और खासा कोठी जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों से मुलाकात कर रहे थे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी अजय माकन के साथ ही थे।
मोहम्मद शरीफ ने अजय माकन से यह मांग की कि उर्दू व पैराटीचर्स के हकों के लिए दांडी सद्भावना यात्रा निकाल रहे शमशेर भालू खान की मांगों को मानकर उनकी यात्रा का सम्मान पूर्वक समापन करवाया जाए।
इस पर अजय माकन ने आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है, विधायक दानिश अबरार ने शमशेर खान से मिलकर आने के बाद अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को सौंप दी है। जल्दी ही मुख्यमंत्री से भी इस मामले पर बात की जाएगी।
जब मोहम्मद शरीफ ने अजय माकन से प्रदेश में एक भी मुस्लिम मेयर नहीं बनाने पर सवाल किया तो उन्होंने उसके जवाब में कहा कि डिप्टी मेयर कितने बनाएं हैं, मुस्लिम को डिप्टी मेयर बना तो दिया।
हालांकि माकन के इस जवाब से मोहम्मद शरीफ संतुष्ट नहीं हुए और उनका कहना था कि डिप्टी मेयर नहीं मेयर बनाया जाना चाहिए था। इसके बाद माकन आगे बड़ गए और उन्होंने और किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।
अजय माकन के इस जवाब की सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा की जा रही है. मोहम्मद शरीफ मुस्लिम प्रोग्रेसिव फ़ोरम के प्रदेशाध्यक्ष होने के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के सदस्य भी हैं।