राजनीति

राजस्थान सरकार को सिर्फ कुर्सी बचाने की फिक्र है, महिलाओं की इज़्ज़त बचाने की नहीं!

By Raheem Khan

March 30, 2021

आज राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी  दीप्ति  माहेश्वरी की नामांकन सभा को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने संबोधित किया।

सतीश पूनिया ने अपने संबोधन में कहा कि,

यह दुर्भाग्यपूर्ण है, अफसोस जनक है और कई बार सर शर्मिंदगी से झुक जाता है कि राजस्थान को महिला अपराधों में अव्वल दर्जा प्राप्त है और इस लचर एवं लाचार सरकार को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की फिक्र है, महिलाओं की इज्जत और आबरू बचाने की नही है।

राजसमंद की आन के लिए, राजस्थान की आवाम के लिए और किरण जी को सच्ची श्रद्धांजलि के लिए कमल का बटन दबाएं और भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएं।