राष्ट्रीय

राहुल गाँधी दो सीटों से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!

By khan iqbal

March 31, 2019

राहुल गांधी लड़ेंगे दो जगह से चुनाव-

आज दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एके एंटोनी ने पत्रकारों को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो जगह से चुनाव लड़ेंगे।

राहुल गांधी अपनी परम्परागत सीट अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे।

दो सीट से चुनाव लड़ने का कारण कांग्रेस पार्टी को दक्षिण में मजबूती प्रदान करना है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऐके एंटोनी ने पत्रकारों को बताया कि केरल की वायनाड सीट के राहुल गांधी के चुनाव लड़ने से केरल कर्नाटक और तमिलनाडु में पार्टी मजबूत होगी।

उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर भाजपा ने राहुल गांधी के मुकाबले में फिर से स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है।

हालाँकि भाजपा इसको इस तरह प्रस्तुत कर सकती हैं कि राहुल गांधी अमेठी में हारने वाले हैं इसलिए वो वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं!

हालाँकि नरेंद्र मोदी भी 2014 में दो सीटों से ही चुनाव लड़े थे तब भाजपा का तर्क ये था कि UP के अलावा गुजरात में भी यही नरेंद्र मोदी के चुनाव लड़ने से ही पार्टी को फ़ायदा होगा!