राजस्थान

जयपुर में बोले राहुल गाँधी”2014 में तुक्का लग गया था अब नहीं लगने वाला”

By khan iqbal

March 26, 2019

जयपुर में कांग्रेस के शक्ति बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधन का अवसर था.

रामलीला ग्राउंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ थी!

राहुल गाँधी का भाषण हुआ राफ़ेल का मुद्दा उठाया गया चौकीदार चोर है का नार भी लगा!

राहुल गांधी ने कहा की”हम नफ़रत करने वाले नहीं क्यूँकि हम आरएसएस वाले नही”

राहुल ने मिनीमम इनकम गारंटी की बात की वही 72,000 वाली! कहा मोदी जी ने कहा था की 15 लाख का वादा किया था!

वो नहीं दिया वादा पूरा नहीं किया! हमने क़र्ज़ा माफ़ करने की बात की और कर दिया!

राहुल गांधी ने भाजपा पर मज़े भी ले लिए बोले”2014 में तुक्का लग गया अब नहीं लगने वाला” हम झूठ नहीं बोलते!

उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी बड़े बड़े कारोबारियों की चौकीदारी करते हैं!