नागौर(Nagaur incident ) में एक दलित युवक पर चोरी का इल्ज़ाम लगा कर एक दर्जन से ज़्यादा लोगों ने उसे घेर कर मारा!
पहले तो युवक को लात घूसों और चमड़े की रस्सी से मारकर अधमरा कर दिया उसके बाद उसके गुप्तांगों में पेट्रोल और पेचकस डाल दिया इस अमानवीय कृत्य की हर तरफ़ भर्त्सना हो रही है!
इस पर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि,” राजस्थान के नागौर में दो युवा दलित युवाओं के साथ क्रूरतापूर्वक अत्याचार किए जाने का हालिया वीडियो भयानक और रुग्ण है।
मैं राज्य सरकार से इस आमानवीय अपराध के अपराधियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं”
इसके बाद राजस्थान की गहलोत सरकार ने इस पूरे मामले पर एक जाँच कमेटी भी बिठा दी है मामले में अब तक सात आरोपियों की गिरफ़्तारी भी हो चुकी है जिन पर SC-ST एक्ट धाराएँ लगायी गई हैं!