जनमानस विशेष

GROUND REPORT:टोंक के लोग इस बार किसे चुन रहे हैं!

By khan iqbal

April 08, 2019

 

ये टोंक-सवाईमाधोपुर लोक सभा क्षेत्र की टोंक विधानसभा है! यहाँ का मशहूर बाज़ार है क़ाफ़िला बाज़ार और मशहूर चौराहा घंटाघर!

जनमानस राजस्थान की चुनावी यात्रा लोगों का मूड जानने टोंक पहुँची!मिली-जुली प्रतिक्रियाओं के बीच लोगों ने विभिन्न मुद्दे उठाए!

कोई सांसद सुखबीर सिंह जौनपूरीया से नाराज़ था तो कोई सचिन पायलट के करिश्मे से प्रभावित!

वहाँ की जनता से बात करने पर हमें वहाँ के कुछ मुद्दे पता लगे जिनके बारे में टोंक वासियों से बात हुयी।उनमें सबसे प्रमुख मुद्दा रेल का मुद्दा है!

जो टोंक का सबसे पुराना मुद्दा है!

टोंक वासियों का कहना की अगर टोंक में रेल पटरियों पर दौड़ी तो यहाँ के लोगों को एक बड़े पैमाने पर रोज़गार के अवसर मिलेंगे!आवागमन तीव्र,सस्ता ओर आसाना होगा और रेल के आने से टोंक आधोगिक क्षेत्र में विकसित होगा!

इसके अलावा लोगों ने बहुत सी फैक्टरियाँ बन्द होने की बात भी कही!दोनों सरकारों के राज में बहुत सारी फ़ैक्ट्रीयाँ बंद हुयी जिन्हें सरकार अगर चाहती तो बंद होने से रोक सकती थी!

लेकिन किसी ने भी फ़ैक्ट्रियों पर ध्यान नही दिया। जिससे लोग बेरोज़गार हो गये!

दूसरी ओर कई लोगों ने वर्तमान सांसद पर दंगे भड़काने का आरोप लगाया। लोगों ने बताया की सांसद ने दंगे रोकने के बजाए दँगो को भड़काने का काम किया जिससे टोंक में माहौल तनाव पूर्ण हो गया था!

लोगों में इस बार सांसद सुखबीर सिंह जोनपुरिया के ख़िलाफ़ रोष व्याप्त है!टोंक वासियों ने बताया की शिक्षा,स्वास्थ्य से सम्बंधित सुविधाओं में भी यहाँ पर पिछले कई सालों से गिरावट आयी है!

देखें वीडियो-

कहा की सरकार चाहे किसी की भी बनी हो लेकिन वो जो वायदे टोंक के लोगों से करते हैं उनको पूरा करने में असफल हुए हैं!

टोंक के लोगों ने सरकार पर आरोप लगाए की पिछली सरकार ने टोंक के विकास में जिन कार्यों का वायदा किया था उनमें से आधे काम भी अभी तक पूर्ण नही हुए हैं!