राजस्थान

राजस्थान: मनरेगा में 200 दिन रोजगार और औजार भत्ते की मांग को लेकर 25 जिलों में होगा प्रदर्शन !

By admin

June 17, 2020

कोविड 19 से हमारा देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया लड़ रही है। इस महामारी की वजह से जो लोग प्रवास पर रहकर काम कर रहे थे उनमें से अधिकतर अपने घर लौट गए हैं।

राजस्थान में ऐसे लौटने वाले लोगों की संख्या 15 लाख से भी अधिक है। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के पास अभी महात्मा गांधी नरेगा के अलावा काम का कोई विकल्प नहीं है।

राजस्थान में अभी 50 लाख से अधिक मज़दूर प्रतिदिन काम कर रहे हैं। इनमें से कइयों के 100 दिन इस माह के अंत या अगले माह तक पूरा कर लेंगे उसके बाद उनके पास कोई काम नहीं रहेगा और इस वित्तीय वर्ष के 8 महीने बाकी रहेंगे।

संकट की इस घड़ी में महात्मा गांधी नरेगा देश की अर्थव्यवस्था और गरीब के लिए जीवनदायी साबित हुआ है। इसमें ना केवल लोगों को रोजगार मिल रहा है बल्कि स्थायी संपत्ति का निर्माण भी साथ- साथ किया जा रहा है।

इसलिए इस कोरोना काल में महात्मा गांधी नरेगा में 100 दिन अतिरिक्त दिए जाने की सख्त आवश्यकता है।

सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान राजस्थान की ओर से मुकेेश निर्वासित ने बताया कि,

महात्मा गांधी नरेगा में अतिरिक्त 100 दिनों की मांग और औजार भत्ता दिए जाने को लेकर राज्य के 25 जिलों में सैकड़ों स्थानों पर देश के माननीय प्रधानमंत्री से अतिरिक्त 100 दिन की मांग हेतु उनके नाम स्थानीय ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला और राज्य स्तर पर कल दिनांक 18 जून 2020 को ज्ञापन दिया जाएगा और प्रदर्शन किया जाएगा।