राजनीति

बिजली-पानी के बिल माफ करने की मांग को लेकर सीपीआई (एम) ने किया प्रदर्शन !

By admin

June 05, 2020

6- महीने के बिजली और पानी के बिल माफ करने की मांग को लेकर सीपीआई (एम) ने जयपुर में प्रदर्शन किया

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) की जयपुर जिला कमेटी के आह्वान पर जयपुर में कोरोना महामारी के कारण हुई आर्थिक तबाही की वजह 6- महीने के बिजली और पानी के बिल माफ करने की मांग को लेकर विरोध कार्यवाहियों का आयोजन किया गया।

पार्टी के राज्य कार्यालय मजदूर-किसान भवन के सामने, राजस्थान रोडवेज के जयपुर व वैशालीनगर डिपो के गेट पर,शास्त्रीनगर भट्ठा बस्ती , संजय नगर और बिहारी टीला में, मालवीय नगर, जगतपुरा , वैशालीनगर,वी. के. आई,अग्रवाल मेटल बगरू में फैक्टरी के गेट पर, मानसरोवर,बगराना कच्ची बस्ती आदि स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किये गये।

राज्य कार्यालय पर प्रदर्शन को पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य का.रविन्द्र शुक्ला ने सम्बोधित करते हुये कहा कि,

“कोविड-19 महामारी की मार से आम जनता की आर्थिक स्थिति पूरी तरह तबाह हो गई है। पिछले लगभग ढाई महीने से तमाम रोजगार, काम धन्धे बंद होने से जनता भारी मुश्किलों का सामना कर रही है। ऐसे में सरकार का यह दायित्व है कि वह तुरंत प्रभाव से बिजली और पानी के छः महीने के बिल माफ करके जनता को कुछ तो राहत पहुंचाये।”

यदि सरकार बिल माफ नहीं करेगी पार्टी राज्य व्यापी आंदोलन करेगी।

आज के प्रर्दशन की प्रमुख मांगे निम्नानुसार हैं:-

– सभी घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं के छह माह के बिजली-पानी के बिल माफ करो। – प्रत्येक मजदूर को जैसे- ऑटो रिक्शा चालक, ई रिक्शा,साइकिल रिक्शा,सब्जी का ठेला चलाने वाले,धोबी,मोची,नाई आदि स्वरोजगार करने वाले सभी को ₹7500/माह के हिसाब से 6 माह तक आर्थिक सहायता प्रदान करो। – सभी गैर आयकरदाताओं को 6-माह तक 7500₹/ माह दिये जायें।

सभाओं में जोरदार नारेबाजी करते हुए मांग की गई मोदी-गहलोत सरकार इंसाफ करो, 6 माह के बिजली-पानी के बिल, किसानों का कर्ज माफ करो।

सीपीएम के सचिव मंडल सदस्य डॉ.संजय”माधव” ने बताया कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने जनता की इन न्यायोचित मांगों को लेकर लगातार आन्दोलन करते हुए संघर्ष को मजबूत तरीके से आगे बढ़ाते हुए सफल बनाने का निर्णय लिया है।