राजस्थान

सरकार के तुगलकी फरमान के ख़िलाफ़ व्यावसायिक शिक्षक ने की इच्छा मृत्यु की मांग!

By khan iqbal

February 19, 2019

 

राजस्थान में सरकार के एक फैसले ने सैकड़ों व्यवसायिक शिक्षकों को संकट में डाल दिया है। राजस्थान में भाजपा की सरकार ने सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देते हुए,व्यावसायिक शिक्षकों को संविदा पर नियुक्त किया था। अब राजस्थान में कांग्रेस सरकार आने पर सरकार ने व्यवसायिक शिक्षकों को 28 फरवरी से हटाने का फैसला लिया है।

पूरे प्रदेश में व्यवसायिक शिक्षक सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। सरकार के इस फैसले के विरोध स्वरूप व्यवसायिक शिक्षक लाल सिंह राजवी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। लाल सिंह राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा बीकानेर में व्यवसायिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

सरकार के इस फैसले के विरोध में व्यावसायिक शिक्षकों के जयपुर में विरोध प्रदर्शन को देखने के लिए यह वीडियो देखें