राजस्थान

गहलोत के ख़िलाफ़ बयान देने पर कांग्रेस के इस नेता को दिल्ली में हाईकमान ने किया तलब

By khan iqbal

June 06, 2019

गहलोत के खिलाफ बयानबाजी करने वाले अब दिल्ली तलब हो रहे हैं!

कई दिन से मीडिया के अंदर गहलोत के खिलाफ विरोधी खेमे के कई जिलाध्यक्ष,पीसीसी नेता,मंत्री और विधायक लगातार बयानबाजी कर रहे है और गहलोत के स्थान पर सचिन को मुख्यमंत्री की कुर्सी दिलवाने के लिए मीडिया में बयानबाजी कर रहे थे।

अंततः आज दिल्ली आलाकमान ने कड़ा रुख अपनाते हुए ऐसे नेताओं को दिल्ली तलब शुरू कर दिया है सबसे पहले PR मीणा जिन्होंने कल ही गहलोत के खिलाफ बयान दिया उनको दिल्ली तलब किया है और प्रभारी अविनाश पांडे ने आलाकमान के आदेश पर हिदायत दी है कि पार्टी लाइन से हटकर ऐसे बयान क्यों दिए उनका जवाब दीजिए।

दिल्ली आलाकमान ने इशारों इशारो में साफ़ कर दिया की ऐसे पार्टी से ऊपर उठकर कुर्सी के लिए अड़ंगे लगाने वाले कार्यवाही के लिए आगे से तैयार रहे।

आपको बता दे की अशोक गहलोत आलाकमान और गांधी परिवार के सबसे वफादार लोगो में पहले स्थान पर आते है,गहलोत ने अपने जीवन में कभी पार्टी लाइन से हटकर कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे उनपर कभी अंगुली उठी हो पर वर्तमान समय में गहलोत विरोधी गुट खुलकर ऐसे काम कर रहा है जिससे ना केवल पार्टी को नुकसान हो रहा है बल्कि कार्यकर्त्ता और आमजन में भी गलत मेसेज जा रहा है।

दिल्ली ने साफ़ कर दिया की मुख्यमंत्री या राज्य की सरकार के खिलाफ काम करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे, उधर गहलोत खुलकर हर दिन आमजन को लेकर अधिकारियो के साथ मीटिंगे कर रहे है और हिदायत दे रहे है कि किसी भी लेवल पर प्रदेश की जनता के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

संकेत साफ है राजस्थान में कुर्सी बदलने की अटकलें पूर्णयता बंद हो गई है।