2009 के लोकसभा चुनाव में टोंक-सवाईमाधोपुर से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़कर कांग्रेस उम्मीदवार नमोनारायण मीणा से मात खाने वाले दिग्गज गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने एक बार फिर अपने पुत्र विजय बैंसला के साथ भाजपा का दामन थाम लिया! भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया है!
आम लोकसभा चुनाव घोषणा के बाद राजनीतिक दलों में आया राम व गया राम का खेल हमेशा की तरह अब भी नेताओं द्वारा खेला जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हमेशा से काफी करीब माने जाने वाले भाजपा में संघ प्रशिक्षित नेता घनश्याम तिवाड़ी ने कांग्रेस का दामन थाम कर आया राम बन चुके हैं!
इसी तरह एक दिन पहले तक मुख्यमंत्री गहलोत के सम्पर्क में रहते हुये कांग्रेस से गठबंधन करने की रुपरेखा तैयार करने वाले रालोपा नेता विधायक हनुमान बेनीवाल के अचानक भाजपा से हाथ मिलाकर भाजपा से नागौर सीट अपने लिये लेकर गठबंधन करके सबको चौंका दिया था!
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बाड़मेर के वर्तमान भाजपा सांसद कर्नल सोनाराम की टिकट कटने से ख़फा होने के बाद उनके जल्द कांग्रेस ज्वॉइन करने की चर्चा गरम होने के अलावा नागौर के अपने समय में दिग्गज जाट नेता रहे रामनिवास मिर्धा के पूत्र पूर्व मंत्री हरेंद्र मिर्धा के भी जल्द कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वॉइन करने की सम्भावना जताई जा रही है!
राजनीतिक दलों में नेताओं के आया राम व गया राम के खेल खेलने से आज जयपुर के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की फिजा पूरी तरह बदली बदली नजर आई।
संघ प्रशिक्षित व भाजपा के कद्दावर नेता रहे पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी कांग्रेस के आयाराम की हैसियत से कांग्रेस की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस करते हुये भाजपा व भाजपा सरकार पर विफलता के आरोप लगाते हुये कांग्रेस के गुणगान करते नजर आये!
साथ ही विश्व हिन्दू परिषद के सीनियर लीडर व सोनिया गांधी के लिये अपशब्द का इस्तेमाल कर चुके आचार्य धर्मेन्द्र महाराज की पूत्र वधु अर्चना शर्मा घनश्याम तिवाड़ी की बगल में बैठी नजर आ रही थीं!