जयपुर रेलवे स्टेशन पर आज भी हज़ारों मज़दूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार और उत्तर प्रदेश जा रहे हैं बाहर उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा ट्रेन टिकट बाँटे जा रहे हैं!
वहीं कुछ लोग खाना और पानी की बोतलें मज़दूरों को दे रहे हैं पास के ही काउंटर पर कुर्ता पायजामा पहने और टोपी लगाए एक शख़्स लोगों को ईद मुबारक कहते हुए एक एक पैकेट देकर लोगों को आगे बढ़ा रहा है!
पूछने पर पता चला कि आज देश भर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है और ईद पर खीर खाने का अपना अलग ही मज़ा है ये लोग श्रमिकों को खीर के डिब्बे दे रहे हैं!
मुस्लिम संगठन जमात ए इस्लामी हिंद के सदस्य डॉक्टर राशिद हुसैन इन्ही में से एक हैं जो खीर बाँट रहे हैं वो कहते हैं “जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है हमने हज़ारों की तादाद में मज़दूरों और गरीबों में पके हुए खाने से लेकर सूखे राशन किट बाँट रहे हैं,
आज ईद की ख़ुशी के अवसर पर हम श्रमिकों के लिए खीर लेकर आए हैं ताकि संकट और उदासी के इस दौर में उन्हें भी थोड़ी सी ख़ुशी दी जा सके”
वहीं लोगों को पानी की बोतलें बाँट रहे इस्लामुद्दीन शास्त्री कहते हैं “दुखियारों का कोई एक धर्म नहीं होता,आज देश के मज़दूर संकट में है आज ईद के अवसर पर हम उन्हें खीर खिलाने आए हैं और आशा करते हैं कि देश में सांप्रदायिक सद्भाव प्रेम शांति और ख़ुशहाली बनी रहे”
राजस्थान से हर रोज़ श्रमिक स्पेशल ट्रेन अलग अलग राज्यों में मज़दूरों को उनके घरों तक पहुँचाने के लिए लगी हुई है! अब तक लगभग 30,000 से ज़्यादा श्रमिक अलग अलग राज्यों में पहुँचाए जा चुके हैं!