झुंझुनूं। हाल ही में राजस्थान के गंगानगर में हुई ओपन अग्निवीर सैनिक भर्ती रैली में झुंझुनूं जिले के किढ़वाना गांव के चार कायमखानी मुस्लिम युवा अल्ताफ हुसैन पुत्र अरशद खान, समीर खान पुत्र शमशेर खां, जावेद खान पुत्र असलम खां, मोहम्मद आशिक खान पुत्र इस्लाम खां ने हिस्सा लिया। भर्ती के अंतिम परिणाम में सभी चारों युवाओं का चयन होने पर जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला के नेतृत्व में मस्जिद चौक में माला, शॉल एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए जाकिर झुंझुनूंवाला ने कहा कि जिले के युवाओं को भारतीय सेना में अग्निवीर बनकर चाहे चार साल या चौदह साल देश की सीमाओं की सेवा का मौका मिले देश सेवा के लिये हमारे युवा हमेशा आगे रहेंगे। युवाओं का सम्मान करने से इनकी हौंसला अफजाई होती हैं एवं इनमें देश की सीमाओं पर जाकर सेवा करने का जज़्बा दोगुना हो जाता हैं। इस अवसर पर सफीना पुत्री ख़ादिम हुसैन को भी ओलम्पियाड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल लाने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर माला पहनाकर स्वागत करने वालो में मुराद खां फौजी, हवलदार खुर्शीद सिरियासर, कप्तान लियाकत खां, सूबे जाकिर खां, आज़ादनबी, मकसूद खां, अय्यूब खां, अमीन अब्बासी, इकबाल अली, मनवार अली, सफी मोहम्मद, इस्लाम खान, ख़ादिम हुसैन, कय्यूम खान, समीर खां, मोहसिन खान, केकेवाई टीम के अब्बास खां, तालीम हुसैन, व्यवस्थापक जीएसएस आदिल खान, नाबिल खान सहित सभी ग्रमीणों ने सम्मान करते हुवे खुशी व्यक्त की।
इससे पहले झुंझुनूं के भारू गांव के 4 कायमखानी मुस्लिम युवाओं को भी जनहित एकता समिति ने सम्मानित किया था। चारों युवाओं का भारतीय सेना में अग्निवीर के पद पर चयन हुआ, जिसके बाद जनहित एकता समिति और ग्रामीणों ने उनका सम्मान किया।
समिति के अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला ने बताया कि 21 जनवरी को गंगानगर में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। इसके नतीजों में झुंझुनूं के भारू ग्राम के साहिल पुत्र जाकिर खां, जावेद पुत्र अलीशेर खां, कय्यूम पुत्र मक़बूल खां और इकराम पुत्र जामीर खान का सिलेक्शन हुआ। इन चारों युवाओं का गांव के मुख्य चौक पर माला व शॉल पहनाकर स्वागत किया।
झुंझुनूंवाला ने कहा कि भारत के युवाओं को सेना में चाहे कम सुविधा मिले, लेकिन फिर भी भारतीय युवा देश सेवा में आगे रहते है। झुंझुनूं के युवा अपना बलिदान देकर भी सीमाओं पर रक्षा करने को हमेशा तैयार रहते है। शेखावाटी के जवानों के लिए मां भारती की सेवा करना परमोधर्म है। यहां की मिट्टी में देश सेवा करने का जज्बा भरा हुआ है।
कुछ दिन पहले कायमखानी मुस्लिम सोफिल खान चैनपुरा, बिलाल खान कांट, शोयब खान गोविंदपुरा व आसिफ खान जुहारपुरा मंडावा का भी अग्निवीर सैनिक बनने पर जनहित एकता समिति ने माला व शॉल ओढाकर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया था।
इसके अलावा मो.शमी को भारतीय सेना में चयन होने पर जनहित एकता समिति के अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला ने उनके गांव जाकर सम्मानित किया।
भारू गांव में आयोजित समारोह में समाजसेवी सलीम खान सिगड़ी, समिति के पूर्व अध्यक्ष अस्त अली खां, कप्तान जाफर खां, सूबेदार हनीफ खां, मुराद खां ताखलसर, असगर खां, याकूब खां, इंजीनियर आरिफ भारू, महफूज खां, उम्मेद खां, कप्तान दाऊद खां, कप्तान सुगन खां, हिदायत खां, इकबाल खां, युवा नेता शाहरुख खां, शाहिद खान, नाहिद खान, अयान खान सहित समिति एवं समाज से जुड़े अनेक लोगों ने युवा अग्निवीर सैनिकों का सम्मान किया।