राजस्थान

राजस्थान में हिंसक प्रदर्शन के बाद वसुंधरा राजे ने दी 5 लोगों को देखकर मुस्कुराने की सलाह

By khan iqbal

April 03, 2018

एक और जंहा पूरे राजस्थान में 2 अप्रेल को हुए बंद के दौरान भड़की हिंसा ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है वंही दूसरी और प्रदेश की मुखिया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने ट्वीट कर लोगों को खुश रहने और दिन में 5 लोगों की तरफ देखकर मुस्कुराने की सलाह दी है।

ट्वीट-1

“जब सभी 36 कौम मिलकर सौहार्दपूर्ण माहौल में प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होंगी, तभी देश में खुशहाली आएगी। इसलिए हम सबको आपसी भेदभाव, नाराजगी और तनाव को दूर कर प्रेम से एक-दूसरे के साथ जीना होगा।”

ट्वीट -2

” यदि आप एक दिन में 5 लोगों की तरफ देखकर प्रेम से मुस्कुराते हैं तो वो 5 लोग 25 लोगों तक आपकी मुस्कुराहट पहुंचाएंगे, इससे देश में अमन-चैन बढ़ेगा। सच बताऊं तो मेरी खुशी का मूल मंत्र भी यही है कि सदा मुस्कुराते रहो और दूसरों की मुस्कुराहटों का कारण बनो।”

#SmilingRajasthan

वसुंधरा राजे ने ट्वीट ऐसे समय मे किया है जबकि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी हुई है। बंद के दौरान प्रदेश में गंगापुरसिटी और हिण्डौनसिटी में कर्फ्यू लगाने की नौबत आन पड़ी थी। अलवर में प्रदर्शनकारियों ने थाना फूंक दिया और एक जने के मरने की भी खबर है। बाड़मेर में भी दो समुदायों के आपस मे भिड़ जाने की ख़बर है और जोधपुर में एक सबइंस्पेक्टर के हार्टअटैक से मरने की खबर है।