शनिवार को राजगढ़ के थाने के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने आत्महत्या कर ली थी उसके बाद उनकी आत्महत्या के मामले पर कई तरह के सवाल हो रहे हैं !
उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें राजनीतिक दबाव की भी बात की जा रही है!
वहीं कुछ लोग सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया पर भी सवाल उठा रहे हैं ऐसे में कांग्रेस की सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया ने एक वीडियो जारी करते हुए लिखा कि ‘ मेरी संवेदनाएं विष्णु दत्त विश्नोई जी के परिवार के साथ है। जिस तरह BJP के नेताओं द्वारा ओछी राजनीति की गई हो व इसे जात पात से बाँटने की कोशिश की गई।
मैं चाहती हूँ विष्णु दत्त जी की पिछले दिनों की सारी काल डिटेल निकलवा कर इस मामले की सम्पूर्ण जाँच की जाए। सत्यमेव जयते”