{"source_sid":"6F7746B0-CC14-4B1B-A30E-51307737A072_1592315417866","subsource":"done_button","uid":"6F7746B0-CC14-4B1B-A30E-51307737A072_1592315417736","source":"other","origin":"gallery"}

राजस्थान

सिरोही : यह कैसी अमानवीयता, युवक को पेशाब पिलाया,जूती में पानी पिलाया,मारा-पीटा !

By admin

June 16, 2020

सोशल मीडिया पर विडीओ वायरल हो रहा है! जिसमें एक युवक को कथित रूप से पेशाब पिलाया जा रहा है!

उसे जूतियों में पानी पिलाते हुए गालियाँ दी जा रही हैं! यह विडियो सिरोही का बताया जा रहा है!

इसके बारे में अब संदेश चल रहा है जिसमें घटना के स्थान के बारे में बताया जा रहा है!

हालाँकि अभी तक मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है!

सोशल मीडिया में इस तरह हो रही है घटना की जानकारी

सिरोही के पालड़ी एम से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसकी पुष्टि हो गई है जिसमे युवक को पेशाब पिल रहे है साथ में मारपीट भी की गई है।

पालड़ी के एएसआई पूरा राम ने बताया कि इस संबंध में कल यानी सोमवार को सुमेरपुर में मुकदमा दर्ज हुआ था इस मामले में मुलजिम पालड़ी एम का है , युवक को उठा कर के भारूंदा गांव से लाए थे पालड़ी एम में,

ये वीडियो सरदारपुरा गांव के आसपास का है फिर यहां लाके उनके साथ मारपीट कर पेशाब पिलाया गया, सुमेरपुर पुलिस और पालड़ी एम पुलिस मुलजिम की तलाश कर गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है

राजस्थान नागरिक मंच के महासचिव बसंत हरियाणा ने इस संबध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक ज्ञापन देते हुए लिखा है कि,

उपरोक्त वीडियो को भेजकर आपका ध्यान राज्य में निरन्तर हो रहे अमानवीय अत्याचारों की और आकृष्ट कराना है।

उपरोक्त वीडियो किस स्थान विशेष का है और पीड़ित किस जाति समुदाय से ताल्लुक रखता है यह तो पता नही लेकिन भाषा से मारवाड़ क्षेत्र का लगता है तथा इस प्रकार की घटनाओं में जिस प्रकार अधिकांश तौर पर दलित समुदाय के व्यक्ति ही होते पूरी पूरी संभावना है कि उपरोक्त पीड़ित व्यक्ति भी दलित ही हो वैसे इस प्रकार की घटनाएं किसी भी धर्म/जाति/समुदाय के साथ हो सभ्य समाज पर कलंक है !

और किसी भी संवेदनशील सरकार के लिए यह चेतावनी है कि सरकार का इक़बाल रसूखदार लोगो की नज़र में खत्म हो चुका है।

इस घटना के दोषियों को तुरन्त गिरफ्तार करने व उन्हें कठोर से कठोर कानूनी सजा दिलाने की मांग के साथ सरकार से निवेदन करते है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश नही लगाया तो मजबूर होकर हमे जन आंदोलनों की राह पकड़नी पड़ेगी।”