राजस्थान में मदरसा पे टीचर्स की यह माँग बहुत पुरानी है कि उन्हें नियमित कर उनका वेतन सरकारी अध्यापक के बराबर किया जाए !
क्योंकि मदरसा पैरा टीचर्स का मासिक वेतन साढ़े छह हज़ार रुपया है उनका कहना है कि इसमें परिवार का लालन पालन नहीं होता!
इसी माँग को लेकर कई साल तक मदरसा पेरीटीचर्स संघर्ष कर रहे हैं उन्हें अभी सिर्फ़ 1 ही बार नियमित किया गया है.
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज 2बीस का बजट प्रस्तुत कर रहे हैं.
इसमें मदरसा पर टीचर्स को अपने नियमित तय करने की संभावनाएं नज़र आ रही थीं! परंतु इस तरह की कोई घोषणा नहीं हुई बिल्क मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मदरसों को आधुनिकीकरण करने के लिए 10 करोड़ रुपये की घोषणा की है!
दो दिन पहले ही मदरसा पर टीचर्स ने जयपुर में रैली कर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार से अपने नियमितीकरण की माँग की थी !
हालाँकि अभी भी मदरसा पेराटीचर्स को अपने नियमितीकरण का और इंतज़ार करना पड़ सकता है!