राजनीति

राजस्थान की लोकसभा सीटों पर यह होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार,जल्दी होगी घोषणा!

By khan iqbal

February 03, 2019

राजस्थान की पच्चीस लोकसभा सीटो पर कांग्रैस उम्मीदवारों का पैनल लगभग तैयार।

वैभव गहलोत की लोंचिंग मुस्लिम बहुल सीट टोंक-सवाईमाधोपुर से होगी।

राजस्थान कांग्रैस ने प्रदेश की सभी पच्चीस सीटो पर सम्भावित उम्मीदवारों का एक व एक से अधिक नाम वाला पैनल लगभग तैयार कर लिया है। जिनमे से दस सीट पर एक एक नाम बताते है। बाकी बारह पर एक से अधिक नाम के अलावा कोटा, अजमेर व झालावाड़-बारां सीट पर मजबूत उम्मीदवारो के नाम पर अभी गहन मंथन होना जारी बताते है। राजनीतिक सूत्रोनुसार सीकर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया, अलवर से पूर्व केंद्रीय मंत्री भवंर जितेन्द्र सिंह, बाडमेर से मानवेन्द्र सिंह, जोधपुर से चंद्रेश कुमारी, दौसा से नमोनारायण मीणा, चित्तोड़गढ़ से गिरजा व्यास, उदयपुर से रघुवीर मीणा, भीलवाड़ा से धीरज गुर्जर, व नागौर से ज्योती मिर्धा का एक एक नाम का पैनल बताते है। जबकि चूरु से रामेश्वर डूडी, सुचित्रा आर्य, रफिक मण्डेलीया व हाजी दाऊद, श्रीगंगानगर से पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ललीत मेहरा, शंकर पन्नू व दौलत नायक, बीकानेर से रेवतराम, मदन मेघवाल व बनारसी मेघवाल, जयपुर से राजीव अरोड़ा, दूर्रु मियां व ज्योती खण्डेलवाल, जयपुर ग्रामीण से सूरेश चोधरी, राजेश चोधरी, मोहन डागर व राजपाल शर्मा, पाली से बद्री जाखड़ या उसकी पूत्री मुन्नी गोदारा व पूर्व पुलिस अधिकारी महेन्द्र चोधरी, जालोर-सिरोही से सूपारस भंडारी व पूर्व विधायक रामलाल, झूझूनु से राजबाला ओला व डा. चंद्रभान एवं शब्बीर खान, करोली-धोलपुर से महेन्द्र सिंह जाटव व लखीराम बैरवा, राजसमंद से रिछपाल मिर्धा, गोपाल सिंह इडवा, रामचंद्र झारोड़ा, राजेन्द्र चोधरी व एच आर कूड़ी , बांसवाड़ा से ताराचंद भगोरा व रेशम मालवीय, भरतपुर से डा.सूरेश यादव व रतनसिंह जाटव के पैनल मे नाम बताये जा रहे है। हालांकि अजमेर, कोटा व झालावाड़-बारां की सीट पर कांग्रैस को मजबूत उम्मीदवारो की तलाश अब भी है। अगर कोई ढंग का उम्मीदवार नही मिला तो अजमेर से रामचन्द्र चोधरी, कोटा से पूर्व विधायक हरिमोहन शर्मा को एवं झालावाड़ से मंत्री प्रमोद भाया जैन की पत्नी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। जिला स्तर पर व जयपुर मे मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठको के बाद प्रभारी सचिव व मंत्री की रिपोर्ट पर मंथन करने के बाद दो फरवरी को दिल्ली मे प्रभारी महामंत्री व सचिव के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने गहन मंथन करके उक्त नामो पर चर्चा की बताते है। छ फरवरी को जयपुर मे आयोजित होने वाली राजस्थान कांग्रैस चुनाव समिति की बैठक मे भी चर्चा होने के बाद उक्त पैनल मे अगर जरूरत पड़ी तो मामूली रद्दोबदल करके बीस फरवरी तक उक्त नामो का पैनल केन्द्रीय चुनाव समिति को सोंप दिया जायेगा। जिसके बाद उम्मीदवारों पर आखिरी मोहर लगनी है। कांग्रैस सूत्रोनुसार बताया यह भी जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले राजस्थान मे दलित, जाट व मुस्लिम बीरादरी मे से एक एक नेता को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भी मनोनीत किया जा रहा है। जिनमे परशराम मोरदिया, दूर्रु मियां व रामेश्वर डूडी का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। यह तीनो कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के मददगार की हेसीयत से काम करेगे।

-।अशफाक कायमखानी।

(लेखक राजनीतिक विश्लेषक है, विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में इनके लेख छपते रहते हैं)