राजस्थान

जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से भिड़ेंगे कांग्रेस-भाजपा के “खिलाड़ी”!

By khan iqbal

April 01, 2019

Jaipur

कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की आज दूसरी सूची आने के बाद सभी पच्चीस सीटों पर उम्मीदवारों के नाम सामने आ गये हैं!

जयपुर ग्रामीण सीट पर भाजपा के उम्मीदवार वर्तमान सांसद व केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का मुकाबला कांग्रेस की उम्मीदवार विधायक कृष्णा पूनियाँ जैसे दो नामी खिलाड़ियों के मध्य होना तय हो चुका है!

कांग्रेस की पूरी सूची पर नजर डालें तो कुल पच्चीस उम्मीदवारों मे पांच उम्मीदवार 2018 के विधानसभा चुनाव मे मात खा चुके है!

जबकि कांग्रेस की तरफ से कृष्णा पूनीया व रामनारायण मीणा उम्मीदवार हैं जो वर्तमान विधायक भी है! तभी राजस्थान में एक खास चर्चा चल पड़ी है कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर दो महान खिलाड़ियों के आमने सामने आने से मुकाबला बडा रोचक बन गया है!

इसी तरह बीकानेर मे भाजपा उम्मीदवार वर्तमान सांसद व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल IAS का मुकाबला उनके भाई व कांग्रेस के उम्मीदवार मदन मेघवाल IPS के मध्य होने की चर्चा भी सभी की जुबान पर चर्चा है!

राजस्थान के पच्चीस सीटो मे से भाजपा ने 21-मार्च को सोलह व फिर तीन उम्मीदवारो की सूची जारी करने के बाद अब बाकी बचे छ उम्मीदवारो की सूची जारी होने का इंतेजार है!

जबकि कांग्रेस ने 28 मार्च को 19 व एक अप्रैल को 6 उम्मीदवारों  की घोषणा करके राजस्थान के उम्मीदवारों की सूची जारी करने का काम पुरा कर लिया है!