राजस्थान

सब्जीमंडी में मांस के टुकड़े गिरने पर तनाव, गुस्साई भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

By Raheem Khan

June 20, 2024

बुधवार को राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ कस्बे में सब्जी मंडी में मांस के टुकड़े गिर जाने से भारी बवाल मच गया. एक वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति मोटर साइकिल के पीछे कट्टे में रख कर मांस ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में सब्जी मंडी में एक दुकान के सामने अचानक कट्टे में से मांस के कुछ टुकड़े गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। लोगों का आरोप है कि बाजार में जन बूझकर मांस के टुकड़े फेंके गए है। बाजार में बाइक से मांस गिरने का यह वीडियो वायरल होने के बाद गुस्साएं लोगों ने बाजार बंद करा दिया और पुलिस पर पथराव भी किया जिसमें कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए लोगों को खदेड़ा।

वीडियो वायरल होते ही भारी हंगामा शुरू हो गया. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध-प्रदर्शन करते हुए दुकानें बंद कराने लगे. लोग वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों को पहले समझाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोग अनियंत्रित होकर पथराव करने लगे. पथराव के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. घटना के बाद किशनगढ़ में स्थिति नियंत्रण में लेकिन तनावपूर्ण बताई जा रही है. 

इस विवाद की शुरुआत बुधवार दोपहर बाद वायरल हुई एक वीडियो से हुई. जिसमें एक बाइक सवार शख्स की बाइक के पीछे रखे कट्टे में से सब्जी मंडी में एक दुकान के सामने मांस गिरता हुआ नजर आ रहा है। कथित रूप से यह आरोप लगाया गया कि आरोपी ने जानबूझकर मांस दुकान के सामने फेंका है। लोगों ने कथित रूप से यह भी आरोप लगाया कि जो अवशेष गिरे हैं वो गो मांस के है। इस बात की खबर लगते ही कई हिंदूवादी संगठन के लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन करते हुए बाजार बंद कराने लगे.

घटना के बाद करीब 3 घंटे तक सब्जी मंडी में हिंदूवादी संगठनों का विरोध-प्रदर्शन चलता रहा. भीड़ ने बाजार बंद करा दिया. लोग मांस फेंकने वाले असामाजिक तत्व पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी अर्चना चौधरी, एडिशनल एसपी दीपक कुमार, सीओ सिटी महिपाल सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

घटना के खिलाफ गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया. इस पथराव में डिप्टी एसपी की गाड़ी का ड्राइवर घायल हो गया. भीड़ द्वारा फेंके गए पत्थर से पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. घायल जवान को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया।

DSP महिपाल चौधरी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है। बाजार में गिरे हुए मांस का वेटेनरी डॉक्टर से परीक्षण करवाया गया जिसमें गोमांस होने की पुष्टि नहीं हुई है। मांस के अवशेष भैंसे के मांस के हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया वीडियो देखने पर ऐसा नहीं लग रहा है कि मांस जान बूझकर बाजार में गिराया गया है। हिरासत में लिया गया आरोपी भी एक बुजुर्ग व्यक्ति है। मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. अब स्थिति नियंत्रण में हैं. सभी लोग अपना रोजमर्रा का काम करें. 

एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि मामले में गांधीनगर (किशनगढ़) निवासी बुंदु खान (70) को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह रिटायर्ड कर्मचारी है। ईद पर कुर्बानी दी थी, उसके हिस्से में जो आया था, वह लेकर बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान कुछ टुकड़े बाजार में गिर गए। इसके बाद वह घबरा गया और वहां से भाग गया।

किशनगढ़ विधायक विकास चौधरी ने भी लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।