राजस्थान

दौसा रेल्वे स्टेशन पर किरोड़ी समर्थकों ने फेंके पत्थर किरोडी लाल मीणा गिरफ़्तार!

By khan iqbal

May 14, 2019

 

थानागाजी गैंगरेप मामले के चलते राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा और उनके समर्थकों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया. इस दौरान किरोड़ी मीणा समर्थक और पुलिस के बीच झड़प हो गई.

भीड़ बढ़ती देख पुलिस को लाठीचार्ज का इस्तेमाल करना पड़ा. इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच कुछ समय के लिए पथराव भी शुरू हो गया. जिसके बाद भीड़ को रेलवे ट्रैक से खदेड़ दिया गया.

किरोड़ी लाल मीणा समर्थकों और पुलिस के बीच हुए पथराव के दौरान कई पुलिसकर्मियों और लोगों को चोटें आई. इस दौरान एक महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गई.

उसके बाद घायल महिला पुलिसकर्मी को अस्पताल भेजा गया. इस दौरान आला मौजूद अफसरों ने रेलवे स्टेशन से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

पुलिस पर जानबूझकर लाठीचार्ज करने का आरोप 

वहीं पूरे प्रकरण पर आक्रोशित होकर बोलते हुए किरोड़ी मीणा ने पुलिस पर जानबूझकर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है. किरोड़ी ने कहा कि राजनीतिक द्वेष भावना के चलते लाठीचार्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि हम घर लौटना चाहते थे लेकिन रेलवे ट्रैक पार करते समय पुलिस ने हम पर पथराव किया. इस पूरे घटनाक्रम में किरोड़ी के साथ हनुमान बेनीवाल भी मौजूद रहे.

पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई को सौपने की मांग

वहीं कूच से पहले किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा के संत सुंदरदास स्मारक के समीप वाले मैदान में सभा का आयोजन किया. सभा में किरोड़ी मीणा ने चुनाव के चक्कर में कांग्रेस पर दुष्कर्म के प्रकरण को 10 दिन तक दबाकर रखने का आरोप लगाया. उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई को सौपने की बात कही. साथ ही पीड़ित परिवार के लिए कम से कम 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग की. इस मामले में किरोड़ी मीणा अलवर में विरोध प्रदर्शन कर चुके है.

मारवाड़ में भी बड़ा आंदोलन करने की घोषणा 

वहीं किरोड़ी मीणा के नजदीकी माने जाने वाले रालोपा के हनुमान बेनीवाल भी दौसा में सभा स्थल पर पहुंचे. बेनीवाल ने भी इस दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ डॉ. किरोड़ी लाल के नेतृत्व में हर संभव लड़ाई लड़ने की बात कहीं. साथ ही मारवाड़ में भी बड़ा आंदोलन करने की घोषणा की.

लेकिन अब सवाल यह उठ रहे हैं कि अलवर प्रकरण में राज्य की सरकार ने तमाम संभावित क़दम उठा लिए हैं तब भी भाजपा लगातार क्यों उग्र प्रदर्शन कर रही है क्या भारतीय जनता पार्टी ने अलवर गैंग रेप को राजनीतिक रोटियां सेकने कहा एक हथियार बना लिया है क्यों की लगातार हो रहे प्रदर्शनों से कही न कही समस्याएं उत्पन्न हो रही है!