राजस्थान

सिंगर कनिका कपूर को हुआ कोरोना,लखनऊ में पार्टी की थी जिसमें वसुंधरा राजे भी थीं शामिल !

By khan iqbal

March 20, 2020

सिंगर कनिका कपूर को COVID-19 पॉज़िटिव पाया है !उन्हें isolation में भेज दिया गया है!

कनिका पिछले दिनों लंदन से लौटी थीं!

कनिका ने लखनऊ में आकर पार्टी भी की! उनकी इस लापरवाही पर लोग उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं!

ख़ास बात यह है कि इस में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यन्त भी शमिल थे!

वसुंधरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,”कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जो कि #Covid19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं। 

सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं”

 

कनिका कपूर को आइसोलेशन में भेज दिया गया है कनिका कपूर के अलावा लखनऊ में तीन और मरीज़ COVID-19 पॉज़िटिव पाए गए!