राष्ट्रीय

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से दिया इस्तीफ़ा,होंगे भाजपा में शामिल !

By khan iqbal

March 10, 2020

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से कमलनाथ और सिंधिया के बीच चल रही अंतरकलह का अब अंत हो गया.

ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है.

कल सिंधिया अमित शाह और नरेन्द्र मोदी से मिले थे !

वंही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल का कहना है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों को देखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने से पहले ही उनको पार्टी से निकाल दिया गया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के साथ ही मध्यप्रदेश के 14 कांग्रेसी विधायकों के भी पार्टी से इस्तीफा देने की ख़बर आ रही है।

ऐसे क़यास लगाए जा रहे हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जल्दी ही भाजपा जॉइन कर के मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री भी बनाए जा सकते हैं।

आज ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता और कांग्रेस के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री रहे स्व. माधव राव सिंधिया की जयंती भी है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी विजयाराजे सिंधिया भाजपा की संस्थापक सदस्य रही हैं और वर्तमान में बुआ वसुंधरा राजे सिंधिया और यशोधरा राजे सिंधिया भाजपा की दिग्गज नेता है।