Janamanas Investigation

नेहरूजी भी संघ की शाखाओं में जाते थे,कितनी सच्चाई है इस बात में!

By khan iqbal

June 20, 2019

हिमांशु कुमार अपनी फेसबुक वॉल पर लिखते हैं कि,

संघियों को तो भारत की सत्ता पर कब्ज़ा बनाये रखना है

उसके लिये ये संघी झूठ , फरेब , धोखा, माफी, हत्या , दंगा, अफवाह का खुले आम इस्तेमाल करते हैं

मुजफ्फरनगर , कैराना ,नेहरू , गांधी , किसी भी मुद्दे पर आप संघियों का झूठ आराम से पकड़ सकते हैं

व्हाट्‌स एप पर नेहरू की एक फोटो फैलाई जा रही है

इस फोटो में नेहरू हाफ पैन्ट पहने हुए हैं

संघी प्रचार कर रहे हैं कि उन्हें यह फोटो बड़ी मुश्किल से मिला है

और देखो नेहरू भी संघ की शाखाओं में जाते थे

जबकि इस चित्र की असलियत यह है कि

यह चित्र कांग्रेस सेवा दल के शिविर का है

यह शिविर १९३१ में इलाहाबाद के पास नैनी में लगा था

यह चित्र सेवा दल के दस्ता नं १ का है

मेरे ताऊ जी ब्रह्म प्रकाश शर्मा इस दस्ते के दस्ता नायक थे

चित्र में नेहरू के साथ मेरे ताऊ जी खड़े हुए हैं

इन लोगों के अलावा इस चित्र में श्री प्रकाश हैं जो बाद में महाराष्ट्र के राज्यपाल बने , खान अब्दुल गफ्फार खान के भतीजे मोहम्मद यूनुस हैँ , रंजीत पंडित हैं , कृष्ण दत्त पालीवाल , मलखान सिंह जी हैं

उसी दिन का खींचा हुआ एक दूसरा फोटो आज भी मुजफ्फरनगर में हमारे घर में लगा हुआ है

लेकिन आप इन बेशर्म और झूठे सांघियों की मक्कारी कितनी बार भी बेपर्दा कर दीजिये

लेकिन ये बाज़ नहीं आते,

– हिमांशु कुमार 

(फेसबुक वॉल से साभार)