समाज

नैतिक मूल्यों को पुनर्जीवित करने के लिए जमाअत-ए-इस्लामी हिंद का अभियान शुरू

By Raheem Khan

September 02, 2024

ब्यावर। जमाअत ए इस्लामी हिंद की ओर से “नैतिकता : स्वतंत्रता का आधार” विषय पर 1 सितम्बर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत  इकरा पब्लिक सेकेंडरी स्कूल , करबला रोड, ब्यावर में मुहिम के उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में जमाअत के कार्यकर्ता व उलेमा ए दीन शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत ए कुरआन पाक से मौलाना मुजाहिदुल इस्लाम ने की। डॉ. जावेद हुसैन ने 1 सितंबर 24 से शुरू किए जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के उद्देश्य एवं अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज में नैतिक मूल्यों का तेजी से पतन हो रहा है जिसके कारण आए दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ यौन शोषण, बलात्कार तथा हत्या की घटनाएं घटित हो रही है तथा समाज और देश में महिला सुरक्षा एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। इन हालात को मद्देनजर रखते हुए जमाअत ए इस्लामी हिंद ने समाज में नैतिक मूल्यों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से यह राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जमाअत ए इस्लामी हिंद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना वलीउल्लाह सईदी फलाही ने बताया कि आज हमारे समाज और देश में महिलाओं और बच्चियों के साथ यौन उत्पीडन, बलात्कार आदि की जो घटनाएं हो रही हैं उनका कारण समाज में नैतिक मूल्यों का तेजी से पतन होना है। इसके लिए देश के सभी धर्म समुदाय के लोगों को मिल जुलकर समाज में नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना के लिए काम करना होगा। 

उन्होंने कहा कि सभी धर्मों में अधिकांश नैतिक मूल्य समान है और हम सभी को उनका पूरी तरह से पालन करना चाहिए।उन्होंने इस परिपेक्ष्य में मुस्लिम समाज में नैतिक जागृति लाने हेतु  कार्यक्रम में उपस्थित  उलेमाओं और मस्जिद के इमामों से पुरजोर अपील की। 

उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जमाअत के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे देश में सभी धर्मो व संप्रदायों के परिवारों से व्यक्तिगत व सामूहिक मुलाकातों, स्कूलों तथा कॉलेजों में लेक्चर्स, नुक्कड़ सभा, धर्म गुरुओं के साथ सेमिनार, वाद विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, क्विज, लिटरेचर वितरण, समाज की प्रभावशाली महिलाओं के साथ प्रोग्राम, मैगजीन तथा समाचार पत्रों में आर्टिकल्स, मस्जिदों में जुमे के भाषण, फैमिली गेट टुगेदर, काउंसलिंग सैशन, कविता लेखन आदि के द्वारा समाज में नैतिक जागृति पैदा करने की भरपूर कोशिश की जाएगी। इसके तहत ब्यावर क्षेत्र में भी जमाअत ए इस्लामी ब्यावर के कार्यकर्ताओं द्वारा उक्त सभी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।

कार्यक्रम में जमाअत ए इस्लामी हिंद राजस्थान के प्रदेश महा सचिव शाहिद खान भी उपस्थित थे। अंत में जमाअत ए इस्लामी हिंद राजस्थान जिला अजमेर,ब्यावर तथा राजसमंद सह सचिव मुमताज अली ने अतिथियों तथा आगंतुकों का शुक्रिया अदा किया।