Janamanas Investigation

जयपुर दुष्कर्म केस : पुलिस कमिश्नर ने कहा अफवाहों पर ध्यान ना दें!

By khan iqbal

July 02, 2019

जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में सोमवार देर शाम 7 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना पर जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का कहना है कि बच्ची अब खतरे से बाहर है उसकी हालत में सुधार है, पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश कर रही है।

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का कहना है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, कुछ लोग मामले को सांप्रदायिक रंग देने के भी कोशिश कर रहे हैं।

कुछ लोग पीड़ित बच्ची के मरने की भी अफवाह फैला रहे हैं जबकि बच्ची की हालत अब ठीक है।

सोमवार रात को एक सात साल की बच्ची घर के बाहर लहूलुहान हालत में मिलने पर लोग आक्रोशित हो गए थे। आक्रोशित भीड़ ने कांवटिया अस्पताल के बाहर रात 1 बजे तक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन भी किया था।

पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।