राजस्थान

आख़िरकार पकड़ा गया जयपुर में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोपी, कौन है वो दरिंदा!

By khan iqbal

July 06, 2019

आख़िरकार पकड़ा गया जयपुर में मासूम से दुष्कर्म का आरोपी, कौन है वो दरिंदा?

आज जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने सोमवार की शाम को 7 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना का खुलासा कर दिया।

कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के बताया मीडिया के सामने पूरी वारदात का खुलासा किया।

पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को बताया की आरोपी आपराधिक प्रवर्ति का है और पूर्व में ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

इससे पहले शास्त्री नगर में 22जून को हुई 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को भी इसी ने अंजाम दिया था और बच्ची की ज़बान को भी काट दिया था।

आरोपी का नाम ‘जीवाणु’ उर्फ ‘सिकंदर’ है। आरोपी को पुलिस ने कोटा से गिरफ्तार किया है।

आरोपी जयपुर में नाई की थड़ी का रहने वाला है। आरोपी का कोई परिवार नहीं है और खानाबदोश जीवन जी रहा है।

आरोपी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और कई बार पहले भी जेल जा चुका है।

दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कोटा चला गया था पुलिस उसकी गतिविधियों पर नज़र रखे हुए थी। कोटा में बाबू चाय वाले के पास उसका आना जाना था। जब आरोपी बाबू चाय वाले से मिलने गया पुलिस ने उसको कोटा में दबोच लिया।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जयपुर के शास्त्री नगर में सोमवार रात और मंगलवार को पूरा दिन लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया था जिसको लेकर पुलिस पर दुष्कर्म के आरोपी को जल्दी से जल्दी पकड़ने का बहुत ज्यादा दबाव था।