जयपुर। पूरे देश में बुधवार को ईद का चांद नजर आया और गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद का त्यौहार हंसी खुशी और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के साथ साथ हिंदू समुदाय के लोगों ने भी आपसी भाईचारा और एकता का सबूत पेश किया। जयपुर में हिंदू समुदाय के लोगों ने मोहब्बत और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए नमाजियों पर फूल बरसाए। जयपुर की गंगा जमुनी तहजीब और भाईचारा पूरे देश के लिए एक मिसाल है।
खास तौर पर जयपुर के लोग गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से ही जामा मस्जिद में बड़ी तादाद में ईद की नमाज अदा करने के लिए पहुंचे । 8:30 बजे जयपुर ईदगाह में ईद की नमाज का वक्त तय किया गया था लेकिन सुबह 7:00 बजे से ही ईदगाह की तरफ जन सैलाब उमड़ता हुआ नजर आया। चुंगी नाका से गलता गेट तक दोनों तरफ सिर्फ लोगों का हुजूम ही नजर आ रहा था।
जयपुर में ईद के मौके पर बाजार मोहल्ले बेहद खूबसूरत अंदाज में सजाए गए। ईद पर बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। बच्चे खूबसूरत लिबास पहनकर सुबह से ही बड़ों से ईदी मांगते नजर आए।
शहर क़ाज़ी खालिद उस्मानी ने ईदगाह पर ईद की नमाज अदा करवाई। इसके बाद नमाजियों पर हिंदू भाइयों ने जमकर फूल बरसाए और गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने फिरका परस्त ताकतों को गंगा जमुनी तहजीब का संदेश दिया और कहा कि हमारा यह भाईचारा सादियों का है और सदियों तक रहेगा।
चीफ काजी खालिद उस्मानी ने नमाज के बाद कहा- इस देश में प्यार और भाईचारे की पुरानी रिवायत चली आ रही है. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि जिस तरह से हिंदू-मुस्लिम प्रेम से साथ रहते आए हैं. उसी भाईचारे के साथ हमेशा रहें. लोग एक दूसरे के दर्द में काम में आने वाले बनें. जो नफरत फैला रहे हैं, सरकार का फर्ज बनता है, ऐसे लोग किसी भी कौम के हो उन पर लगाम लगाई जाए. उन्होंने कहा- देश का माहौल बदला जाए, ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें. इससे देश तरक्की करे.
खालिद उस्मानी ने नमाज के बाद ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की भी अपील की. अगर दूर से आकर भी मतदान करना पड़े तो जरूर करें. उन्होंने कहा- चाहे कोई भी पार्टी हो. जो राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखे. क्राइम को दूर रखे. आपस में भाईचारे की बात करेगा. सब हिंदू मुसलमान के जज्बात को समझेगा. जो शिक्षा-रोजगार को बढ़ाएगा हम उनका साथ देंगे.
नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई और मुबारकबाद दी. वहीं, इस दौरान हिंदू भाइयों ने नमाजियों पर फूल बरसाए. ईदगाह पर ड्रोन से फूलों की बारिश की गई. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस भाईचारे की तारीफ की. एक दूसरे को ईद और गणगौर की बधाई दी.
इस दौरान ईदगाह में कांग्रेस नेता प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी और विधायक रफीक खान सहित कई नेता मौजूद रहे.
ईद की नमाज के बाद खुतबा पढ़ा गया और पूरी दुनिया में अमन चैन शांति की दुआ की गई। इस अवसर पर खास तौर पर फिलिस्तीनियों के लिए शहर काजी ने दुआ की।