जनमानस विशेष

IKT-2024 का परिणाम घोषित, विजेता छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

By Raheem Khan

December 10, 2024

सांगोद (कोटा)। स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन (SIO) सांगोद की ओर से आयोजित इस्लामिक नॉलेज टेस्ट (IKT-2024) की परिणाम घोषणा एवं पुरस्कार वितरण समारोह जामा मस्जिद हॉल में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में शहर और क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में आज़म खान (सहायक सचिव, जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, राजस्थान एवं पूर्व ज़ोनल सेक्रेटरी, SIO राजस्थान), विशिष्ट अतिथि मुत्तलिब मिर्जा (सचिव, जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द, राजस्थान एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, SIO राजस्थान), असरार अहमद (मंडल अध्यक्ष सांगोद ), अफसार प्रधान(वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पालिका सांगोद), मिर्जा मुफीद (सदर पंचायत खैलदारान), असलम मिर्जा (प्रदेश सचिव, इंटक यूनियन) सलीम अंसारी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 

मुख्य अतिथि आज़म ख़ान ने कहा कि इस परीक्षा का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य विभिन्न समुदायों के बीच आपसी समझ और सामुदायिक सद्भाव को मजबूत करना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह के प्रयास मुस्लिम और गैर-मुस्लिम समुदायों के बीच की गलतफहमियों को दूर करेंगे और समाज में भाईचारे का एक मजबूत संदेश देंगे। यह परीक्षा न केवल ज्ञान का आदान-प्रदान करेगी बल्कि समाज में आपसी सम्मान और सौहार्द भी बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा कि IKT 2024 का आयोजन न केवल इस्लामी शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए किया गया, बल्कि इसका उद्देश्य छात्रों को जिम्मेदार नागरिक और समाज का सक्रिय सदस्य बनाना है। यह पहल छात्रों को धार्मिक और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने का एक सशक्त माध्यम है, जो उन्हें जीवन में सही दिशा प्रदान करेगा। “शिक्षा से नवनिर्माण” थीम के तहत यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को सशक्त और समाज के विकास में योगदान करने वाला बनाएगा।

इस टेस्ट का मक़सद छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन करना था जिसमें सभी वर्ग के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में चार समूहों (मिडिल ग्रुप, सेकेंडरी ग्रुप, सीनियर ग्रुप और कॉलेज ग्रुप) के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को कुल ₹12,500 के नकद पुरस्कार, मोमेंटो, किताबें और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। 

चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को मोमेंटो, किताबें और प्रमाणपत्र दिए गए।इसके अलावा, सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर उनकी भागीदारी की सराहना की गई। कार्यक्रम के अंत में शाहरुख मिर्जा (यूनिट अध्यक्ष, SIO सांगोद) ने सभी गणमान्य अतिथियों, प्रतिभागियों और उनके परिवारजनों का धन्यवाद अदा किया। उन्होंने विशेष रूप से कार्यक्रम के स्वयंसेवकों और डोनर्स का आभार व्यक्त किया, जिनकी मेहनत और सहयोग से यह आयोजन सफल हुआ। उन्होंने कहा, “आप सभी के सहयोग के बिना यह आयोजन संभव नहीं था। अल्लाह आप सबको इसका बेहतर बदला अता करे।”

SIO सांगोद ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की प्रतिबद्धता जताई।