MELBOURNE, AUSTRALIA - FEBRUARY 22: The Indian team line up for the national anthem during the 2015 ICC Cricket World Cup match between South Africa and India at Melbourne Cricket Ground on February 22, 2015 in Melbourne, Australia. (Photo by Quinn Rooney/Getty Images)

खेल

विश्व कप के लिए हुआ भारतीय क्रिकेट टीम का एलान जानिए किस किस को मिली जगह!

By khan iqbal

April 15, 2019

विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का आज ऐलान हो गया.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे !

तथा उप कप्तान की ज़िम्मेदारी रोहित शर्मा निभाएंगे !

देखिए किन किन खिलाड़ियों को भी मिली जगह!

महेंद्र सिंह धोनी के अतिरिक्त विकेट कीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है!

हालाँकि रिषभ पंत की भी चर्चाएँ चल रही थीं!टीम में दो  स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को जगह मिली है!

चार तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह की भुवनेश्वर कुमार और विजय शंकर को शामिल किया गया है!

हरफ़नमौला हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को भी टीम में जगह मिली है!

तमाम पहलुओं से देखें तो ये टीम एक बैलेंस टीम नज़र आती है!