मशहूर शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी भी शमशेर भालू खान के समर्थन में आगे आ गए हैं। राजस्थान में उर्दू की अनदेखी और मदरसा पैरा टीचर्स को नियमित करने की मांग को लेकर शमशेर भालू खान चुरू से दांडी तक की पदयात्रा पर निकले हुए हैं।
इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि,
मेरे संज्ञान में आया है कि शमशेर ख़ान भालू जी उर्दू शिक्षकों को नियमित करने की मॉंग को लेकर पैदल यात्रा पर निकले हैं, इनका संघर्ष बड़ा है, 4 दिन पहले कॉंग्रेस विधायक दानिश अबरार जी ने ख़ुद जाकर शमशेर ख़ान से मुलाक़ात की और उनका हौसला बढ़ाते हुए उनसे इस मसले पर बातचीत की थी ! जल्द ही मैं भी राजस्थान शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा जी से मिलकर वार्ता करूँगा और प्रयास करूँगा कि सकारात्मक हल निकले !