राष्ट्रीय

कांग्रेस की एक और लिस्ट जारी शायर इमरान प्रतापगढ़ी को यहाँ से बनाया लोकसभा उम्मीदवार

By khan iqbal

March 22, 2019

लोक सभा चुनाव आते आते अब तमाम सीटों पर दोनों ही पार्टियां प्रत्याशी उतारने में जल्दी कर रही है.

कांग्रेस की अभी अभी 1 नई सूची आयी है. जिसमें कुल 36 लोग हैं जिन्हें लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है. इस सूची में एक बात जो जानने लायक है वो ये है कि पूर्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर को मुरादाबाद से टिकट दिया गया था.

लेकिन उनके मुरादाबाद से चुनाव ना लड़ने की इच्छा ज़ाहिर करने के बाद वहाँ से शायर इमरान प्रतापगढी को टिकट दिया गया है!

      Imran pratapgarhi with priyanka gandhi

इमरान प्रतापगढ़ ही मशहूर युवा शायद पहले भी क़यास लगाए जा रहे थे कि उन्हें मुरादाबाद से टिकट दिया जाएगा अभी कुछ दिनों पहले वो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से भी मिले थे तभी से यह संकेत और भी मज़बूत हो गये थे!

वहीं राज बब्बर को मुरादाबाद की जगह फ़तेहपुर सीकरी से टिकट दिया गया है!

अब देखने वाली बात ये है कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अपनी सियासी ज़मीन तलाश रही कांग्रेस इन चेहरों के सहारे कितना मैदान मार ले जाती है!

कांग्रेस का महागठबंधन का हिस्सा न बनने पर पहले ही BJP के विरुद्ध वोटों का बिखराव तय नज़र आ रहा है!ऐसे में सभी सीटों पर मुक़ाबला कड़ा और रोचक होने वाला है!