राजस्थान

12वीं बोर्ड परीक्षा में 96.20% अंक लाने पर इल्मा गौरी को 11 हजार रुपए देकर किया सम्मानित

By Raheem Khan

May 22, 2024

जयपुर के चार दरवाजा स्थित इमाम रब्बानी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए स्कूल के चेयरमैन और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना मोहम्मद फजलुर्रहीम मुजद्दीदी ने 12th बोर्ड परीक्षा में 96.20% अंक लाकर स्कूल टॉप करने वाली इल्मा गौरी को 11 हजार रुपए केश प्राइज देकर सम्मानित किया।

स्कूल की अन्य छात्राओं जिनमें हुरैन ने 95.80%, सुफिया कुरैशी ने 93.60% और आफरीन मिर्जा ने 93.20% अंक प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की उन्हें भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन मौलाना मुजद्दीदी ने कहा कि हौसलों के दम पर बड़े से बड़े ख्वाब पूरे किये जा सकते हैं। वहीं स्कूल की वाइस चेयरपर्सन डॉ. समरा सुल्ताना एवं प्रिन्सिपल डॉ. मोहम्मद शोएब ने अन्य छात्र छात्राओं को भी इन छात्राओं की तरह बेहतर प्रदर्शन कर अपने परिवार, स्कूल और समाज का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूल की ओर से शीर्ष पर आने वाले छात्र-छात्राओं को 42 हजार रुपये का कैश प्राइज दिया गया।